हैलो दोस्तो, आज मे आपको बताऊंगा की WhatsApp Update kaise kare? वेसे काफी सारे लोग जो अपने Android मोबाइल के WhatsApp को अपडेट करना चाहते है। लेकिन उन्हे पता नहीं है की WhatsApp को अपडेट कैसे करे?
उनके या तो Playstore सही से वर्क नहीं कर रहा हो ता है या फिर उन्हे सीधे सीधे WhatsApp Messenger App update करना नहीं आता हो। तो हम यहा आज 3 आसान ओर सुरक्षित तरीके बताएँगे जिसको फॉलो करके आप WhatsApp Messaging App अपडेट कर पाएंगे।
Table of Contents
ये तीनों तरीके कुछ इस प्रकार रहेंगे की 1. बिना Playstore के WhatsApp ko Update kaise karte hain, 2. With Playstore से व्हाट्सअप अपडेट कैसे करे?, ये दोनों methods मे कुल तीन तरीके मोजूद है। इन तरीको को फॉलो करके आसानी से WhatsApp अपडेट कर पाएंगे।
बिना App Store के WhatsApp Update Kaise Kare
यहा हम कुछ ऐसा तरीके बताएँगे जिसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल का WhatsApp चुटकियों मे अपडेट करना सीख जाएंगे। बस इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। तो चलिये बढ़ते है अपने पहले तरीके की तरफ –
1. WhatsApp Update Official Website
व्हाट्सअप की ओफ़्फ़िशियल वैबसाइट का उपयोग करके WhatsApp update kaise kiya jata hai? ये lengthy तरीका है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है चाहे आपके पास कोइसा भी smartphone हो इससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा बस स्टेप्स को फॉलो करे ओर धीरे धीरे आगे बढ़ते रहे।
- सबसे पहले WhatsApp Official Website पर Visit करे।
- उसमे सबसे नीचे bottom मे “Use WhatsApp”आ रहा होगा उसमे Android पर दबाना होगा।
- उसके बाद वहा आपको Package Installer दिखाई देगा उस पर दबाना होगा।
- जेसे ही आप उस पर दबाएँगे वहा से WhatsApp Apk डाउनलोड हो जाएगा।
- उसके बाद Download manager से या फिर अपनी Files के App को Open > Download folder से WhatsApp App की फ़ाइल पर दबाना होगा।
- जेसे ही दबाएँगे वहा यदि Unknown Sources का बॉक्स दिखाई देता है तो Settings > Security > Unknown Sources सेटिंग्स मे जाए वहा से “allow Installation from Unknown Sources” की settings को enable करदे।
- यदि Unknown sources का बॉक्स दिखाई नहीं दे तो उसमे सीधे सीधे नीचे Update लिखा हुआ आएगा उस पर दबा देना है।
- जेसे ही दबाएँगे वेसे ही वो अपडेट होना शुरू हो जाएगा। ओर थोड़ी ही देर मे WhatsApp Update हो जाएगा।
तो इस तरह आप आसानी से WhatsApp की official वैबसाइट का उपयोग करके WhatsApp को update कर सकते है यदि आपके पास WhatsApp नहीं भी होतो यही से Same Method से WhatsApp Download करके Install कर सकते है।
यदि ये तरीका आपको पसंद नहीं आया हो या फिर ये आप नहीं कर पा रहे हो किसी कारणवश तो एक ओर आसान तरीका हम आपको बताएँगे आगे जिसका उपयोग करके आप आसानी से व्हाट्सअप अपडेट कर सकते है।
2. 3rd Party वैबसाइट से WhatsApp Update करना
ये तरीका काफी पोपुलर है जितना पोपुलर है उतना ही Risky भी है। इससे क्या रिस्क हो सकता है ये हम पोस्ट के अंत मे बताएँगे। फिलहाल आपको बताते है की 3rd Party वैबसाइट से WhatsApp ko Update Kaise Karen. इसके बस कुछ सिम्पल steps को फॉलो करना होगा। तो चलिये शुरू करते है:-
- सबसे पहले Uptodown को Open करे या फिर गूगल पर Uptodown लिख कर सर्च करे ओर वैबसाइट खोले।
- उसके Search Bar पर दबाये ओर WhatsApp लिखे ओर सर्च करे।
- सर्च होते है। WhatsApp App की list show हो जाएगी।
- उसमे से सबसे ऊपर जो WhatsApp दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
- अब Latest Version पर दबाना है।
- इसके बाद Download पर दबाना होगा। जेसे ही दबाएँगे Download स्टार्ट हो जाएगा।
- Download होते ही उसे जेसे ऊपर बताया है वेसे ही File manager > Download folder > WhatsApp Apk पर जाकर click करना है।
- इसके बाद उसे Update कर लेना है।
तो इस तरह आप थर्ड पार्टी वैबसाइट का उपयोग करके आप WhatsApp Update कर सकते है। तो ये दोनों method हमने आपको बता दिये है अब आपको सब से safest तरीका बताने जा रहे है जिससे बहुत ही safely तरीके से आप WhatsApp update कर पाएंगे।
यदि आप अपने laptop को मोबाइल से कही से भी remotely कंट्रोल करना चाहते है तो सिर्फ ये पढे “How To control Laptop from mobile” ओर आसानी से अपने laptop को मोबाइल मे चलाये।
PlayStore से WhatsApp Update kaise Kare
Well सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला App store है ओर ये काफी safest तरीका है जिससे आप अपने WhatsApp को अपडेट कर सकते है। बहुत से लोग सर्च करते रहते है की WhatsApp kaise update karen उनको मे ये बताना चाहूँगा ये तरीका उनके लिए सबसे easy रहेगा। इसके लिए सिर्फ आपको कुछ सिम्पल स्टेप्प्स फॉलो करने होंगे जो की निम्न है।
- सबसे से पहले अपने android mobile मे Google Playstore को ओपेंन करना होगा।
- उसमे अपनी Google की Email id से लॉगिन करे यदि पहले से लॉगिन हो तो next स्टेप पर जाए।
- ऊपर search bar मे WhatsApp टाइप करे ओर सर्च करे।
- सबसे ऊपर Official WhatsApp आएगा उस पर क्लिक करे।
- दबाने के बाद वहा अपडेट का बटन आ जाएगा। यदि अपडेट का बटन नहीं आया तो पहले से ही WhatsApp Latest version पर updated होगा।
- तो इस situation मे WhatsApp Update करने की जरूरत नहीं है। ओर यदि Update का बटन दिखाई देता है तो उस पर क्लिक करे।
- कुछ ही समय मे WhatsApp Update हो जाएगा।
तो इस तरह आप WhatsApp Update कर सकते है यहा हमने 3 तरीके “WhatsApp update kaise kare” इसके ऊपर detailed जानकारी के साथ बता दिये है। ये सबसे simplest तरीके है WhatsApp update करने के।
वेसे सबसे मुख्य बात ये है जो हमने 3rd Party वैबसाइट से WhatsApp Update kaise kare उस सेक्शन मे जो तरीका बताया है। वो तरीका थोड़ा कम safe है क्योकि 3rd Party वैबसाइट मे जो WhatsApp होता है वो जरूरी नहीं की Original ही हो उसमे कुछ Malwares या वाइरस आदि हो सकते है
जिससे आपके डाटा चोरी होने की संभावना बाद सकती है। इसीलिए हम Recommend करेंगे की हमेशा WhatsApp को update करना हो या Download ये सब सिर्फ official वैबसाइट से ओर गूगल प्ले स्टोर से ही करना चाहिए।
निष्कर्ष
इस पूरे लेख मे हमने WhatsApp Update kaise kare इसके 3 आसान तरीके बताए है। जिसका उपयोग करके कोई भी user व्हाट्सएप को अपडेट कर सकता है। यदि हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगी होतो share करना न भूले। बस आज के लिए इतना ही जय हिन्द जय भारत।
क्या मैं प्ले स्टोर के बिना व्हाट्सएप अपडेट कर सकता हूं?
हाँ, आप बिना Playstore के WhatsApp को update कर सकते है इस ब्लॉग पोस्ट मे हमने 2 ऐसी ट्रिक्स बताई है जिसका उपयोग करके आप WhatsApp को Update कर सकते है।
व्हाट्सएप अपडेट कैसे किया जाता है?
WhatsApp Update तीन तरह से किया जा सकता है WhatsApp update करने के लिए आप Google Play Store, WhatsApp की official, 3rd Party Websites का उपयोग कर सकते हो। हमने इस ब्लॉग पोस्ट मे detailed स्टेप बाई स्टेप प्रोसैस बताई है। उसे देखे ओर अपने व्हाट्सएप को अपडेट करे।