Google Chrome के बारे मे तो आपने सुना ही होगा ये एक ब्राउज़र है ओर अधिकतर लोग इसका उपयोग करते होंगे, जो हम सभी को इंटरनेट की दुनिया से जोड़ता है, ये ब्राउज़र अब और भी स्मार्ट होने जा रहा है। जी हाँ, आपने सही सुना! Google अब अपने Chrome Browser में Artificial Intelligence, यानी AI का उपयोग करने जा रहा है। इससे हमारा Internet Surfing का Experience और भी ज्यादा इम्प्रूव हो जाएगा।
AI से Tabs ऑटोमेटिक Manage होंगे
क्या आपको भी बहुत सारे Tabs खोलने की आदत है? अगर हाँ, तो ये फीचर आपके लिए बना है। ये AI टूल खुली हुई सारी tabs का पता लगा देगा ओर उन सभी को सही ऑर्डर मे जमा देगा हैं। इस फीचर से यूजर्स आसानी से खोले गए tabs ढूंढ पाएंगे ओर मेनेज कर पाएंगे।
अब Autofill Helper से फॉर्म भरे
Autofill helper जेसे नाम से ही समज आ गया होगा ये काफी अच्छा फीचर है। इससे आप आसानी से फॉर्म भरने का काम कर सकते है। वेसे इस फीचर की अभी तक पूरी जानकारी नहीं आई है लेकिन ऐसा लगता है की ये फीचर काफी यूसफूल होगा ओर काफी काम आने वाला है।
Chrome के नए फीचर्स
गूगल क्रोम की 15वीं Anniversary पर काफी सारा बदलाव हुआ है। इसके अंदर आपको एक नया डिज़ाइन ओर नए कलर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही इसके अंदर आपको युनीक आइकन्स देखने को मिलेंगे। जिससे ये नया लुक आपके ब्राउजिंग Experience को और भी रोचक बना देगा।
Google अपने सभी प्रोडक्टस में AI का उपयोग कर रहा है। ओर कुछ मे करने की तेयारी कर रहा है। इसमें गूगल बार्ड जैसे टूल्स भी शामिल हैं, जो आपके हर तरह के सवालों के जवाब दे सकता हैं। ओर इसके अलावा, Google Photos में AI से Photo Edit करने के Tools भी जोड़े गए हैं।
AI की शुरुआत
तो देखा आपने, Google Chrome अब और भी स्मार्ट और Automatic बनने जा रहा है। AI की मदद से यह न केवल हमारे ब्राउज़िंग के Experience को बढ़ाएगा बल्कि हमारे daily life को भी आसान बनाएगा। गूगल क्रोम के ये नए AI फीचर्स हमें इंटरनेट का शानदार अनुभव देने वाले हैं। ओर आने वाले समय मे ये ओर भी ज्यादा ऑटोमैटिक होने वाले है।