AI से Voice Change कैसे करे: AI Voice Changer Tool

आपने अपनी आवाज़ को किसी और की आवाज़ में बदल कर भी मजे लिए है? जैसे बचपन में फोन पर दोस्तों से मजाक किया करते थे, वैसे ही। इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि आप AI से Voice Change कैसे करे, या कहू AI to voice change कैसे करे। बस अब कल्पना कीजिए कि यही चीज आप Technology की मदद से भी कर सकते हैं, वो भी बड़े ही आसानी से। AI, यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ने हमें ये कमाल का Feature दिया है।

तो चलिए, शुरू करते हैं! ओर जानते है इन AI Free Voice Changer tool के बारे मे।

AI क्या है?

दोस्तों, AI यानी ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता’। यह शब्द सुनते ही कुछ लोगों के दिमाग में रोबोट्स की तस्वीर आ जाती है, तो कुछ सोचते हैं साइंस फिक्शन फिल्मों वाले कंप्यूटर जो खुद से सोच सकते हैं। लेकिन असल में AI इतना ही रोचक है, जितना कि ये सब सोचना।

आसान शब्दों में कहें तो AI वो टेक्नोलॉजी है जो मशीनों को स्मार्ट बनाती है, मतलब ये कि मशीनें खुद से सोच सकें, समझ सकें, और फैसले ले सकें। AI क्या होता है इसके ऊपर पहले से हमने एक article लिखा हुआ है आप यहा से पढ़ सकते है। AI क्या है इसकी पूरी जानकारी देखे

Voice Changer क्या होता है?

सोचिए जब आप अपने दोस्तों के साथ मजाक करते हुए अलग-अलग आवाजें निकालते हैं, कभी किसी कार्टून की तरह, तो कभी कोई रोबोटिक आवाज में बोलते हैं, तो वह सब आपका खुद का टैलेंट होता है। लेकिन जब यही काम technology करती है, तो उसे हम Voice Changer कहते हैं।

Voice Changer एक ऐसा tool या सॉफ्टवेयर होता है जो आपकी असली आवाज को बदलकर किसी दूसरे टोन, पिच, या बैकग्राउंड इफेक्ट्स के साथ बदल देता है। यह आपको ऐसा कमाल दिखाने की ताकत देता है जिससे आप अपनी आवाज़ को कई प्रकार से बदल सकते हैं।

ये पढे: Audio से Noise कैसे हटाए: AI से Background Noise Remove कैसे करे

ये खासकर Gaming, पॉडकास्टिंग, Voice-over प्रोजेक्ट्स, और Online Video streaming में बहुत popular है। इसके जरिए आप अपनी real आवाज को छुपा सकते हैं या किसी character की आवाज बन सकते हैं। बस एक क्लिक और आपकी आवाज़ पूरी तरह से बदल जाएगी।

तो चलिये अब जानते है की AI की मदद से voice change कैसे करे

AI से Voice Change कैसे करें?(How To Change Voice with AI)

दोस्तों, आजकल तो बच्चा-बच्चा भी टेक्नोलॉजी के बारे में जानता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, वो कौन सी वैबसाइट है जिससे आप अपनी आवाज को बदल सकते हैं? आइए, मैं आपको बताता हूँ कि AI वैबसाइट से voice change कैसे करे।

  • सबसे पहले तो आपको The Metavoice AI वेबसाइट पर जाना है। यहाँ आपको एक बहुत ही simple interface दिखाई देगा।
  • Drag & Drop या Direct Record: आपको अपनी वो आवाज जिसे आप बदलना चाहते हैं, वो या तो अपने कंप्यूटर से ड्रैग एंड ड्रॉप करके अपलोड करनी है या उस पर क्लिक करके अपलोड करे या फिर सीधे वेबसाइट से ही रिकॉर्ड करनी है।
  • Characters Select करें: अपलोड होने के बाद, आपको नीचे कई सारे अलग-अलग कैरेक्टर्स और उनकी जेनरेटेड वॉइसेस दिखाई देंगी। आपको इनमें से जिस भी कैरेक्टर की आवाज में आप अपनी आवाज बदलना चाहते हैं, उसे select करे।
  • Convert पर क्लिक करें: Select करने के बाद, आपको ‘Convert’ बटन पर क्लिक करना है।
  • History Tab से Download करें: आपकी voice convert हो जाने के बाद, आपको ‘History’ टैब पर जाना है। वहाँ आपको अपनी प्रोसेस की हुई वॉइस मिल जाएगी, जिसे आप सुन सकते हैं और अगर पसंद आए तो ‘Download’ बटन पर क्लिक करके उसे सेव भी कर सकते हैं।

बस इतने आसान स्टेप्स में आपकी आवाज बदल कर एक नई आवाज में बदल हो जाएगी। उम्मीद है की AI से Voice Change कैसे करे ये आपने समज लिया होगा।

ये पढे: AI से Profile Picture कैसे बनाए- FB ओर Insta के लिए DP बनाए 5 मिनट मे

निष्कर्ष

आपने यहा देखा की AI से Voice Change कैसे करे यहा हमने एक free AI voice changer website के बारे मे बताया है। उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी।

अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो share करना ना भूलें और हमें अपने विचार comment में बताएं। आज के लिए बस इतना है stay curious, stay techy

Leave a Comment

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK