Deepfake Video कैसे बनाए: विडियो मे Face Change कैसे करे | सिर्फ 1 click मे

आजकल AI काफी trending मे चल रहा है। आए दिन कुछ न कुछ tool मार्केट मे आते release होते रहते है। ऐसे ही tool के बारे मे हम आपको यहा बताएँगे। आज मे यहा आपको Deepfake Video कैसे बनाए(How To Make Deepfake Video in Hindi)। पूरा शुरू से end तक बताउंगा।

बस शुरू करने से पहले एक ही बात कहूँगा की ये technology काफी useful है अगर सही use करते है तो काफी benefits मिलेगा। ये article सिर्फ educational purpose के लिए लिखा गया है। इसका गलत use न करे।

तो चलिये शुरू करते है ओर जानते है इस Online free deepfake video maker के बारे मे।

Deepfake AI क्या है?

Deepfake AI (Artificial Intellilgence) एक तरह का technology है जिसमे machine learning का use होता है। इसका use करके Videos, audio ओर images को manipulate किया जा सकता है।

इस Technology का use करके खासकर की visual ओर auditory content मे realistic-looking fake content बनाने के लिए होता है।

Deepfake AI के जरिये किसी भी व्यक्ति की आवाज या चेहरे को दूसरे व्यक्ति के चेहरे ओर आवाज से बदला जा सकता है। यहा मे Deepfake AI App की एक trick बताने वाला हु। उसके पहले ये जान ले। की Deepfake AI App अभी फिलहाल accurate तरीके से काम नहीं करते है इसीलिए यहा मेने एक वैबसाइट बताई हुई है।

तो चलिये जानते है की Deepfake Video कैसे बनाए हमने नीचे step by step प्रोसैस बताई हुई है जिसे ध्यान से पढे।

Deepfake Video कैसे बनाए

यहा मेने नीचे deepfake ai online free tool बताया हुआ है। बस आपको यहा नीचे दी गई प्रोसैस को शुरू से end तक फॉलो करना है ओर फिर कुछ ही टाइम मे आप आसानी से video के अंदर face swap कर पाएंगे तो शुरू करते है:

  • सबसे पहले आप को यहा Deepfake AI पर click करना है।
  • Google Colab के होम पेज पर सबसे पहले आपको sign in पर दबाना है ओर फिर login कर लेना है।
  • ID लोग इन करने के बाद आपको सीधा connect पर दबाना है।
  • कनैक्ट होने के बाद आपको तीन सेक्शन दिखाई देंगे।
    • Clone roop repo and Install dependencies
    • Download Model
    • GPU Support
  • इन तीनों सेक्शन के Run बटन पर क्लिक करना है ओर cell को run करना है।
  • तीनों सेक्शन execute होने के बाद left साइड मे files नाम के बटन पर दबाना है।
  • फिर upload बटन पर दबाना है ओर जिस विडियो ओर फोटो को swap करना चाहते है उसे select करके अपलोड कर दे।
  • Video का नाम 1 ओर Photo का नाम 2 रख कर rename कर ले।
  • फिर last section “Deepfake” के अंदर Run Cell पर क्लिक करे।
  • कुछ ही देर मे Video Swap हो कर generate हो जाएगी।
  • final video का नाम Deepfake होगा। जिसे आप files पर click करके उस list से download कर सकते है।

तो इस तरह से आप इस Deepfake AI का use करके आसानी से free मे video बना सकते है। मुझे उम्मीद है की Deepfake video कैसे बनाए समज आ गया होगा।

यदि आपको फिर भी समज नहीं आया है की Deepfake AI से Video कैसे बनाते हैं? तो आप नीचे दी गई video पर क्लिक करके watch कर सकते है हमने video मे काफी आसान तरीका बताया है।

Note:- आप जिस विडियो ओर फोटो का use करने वाले है उसका file format verify जरूर करे की आखिर file format क्या ओर फिर deepfake section मे video ओर फोटो का नाम 1,ओर 2 दिखेगा फिर उसके साथ file format होगा। उसे चेक करे ओर confirm करे की file extension same हो यदि ऐसा ना होतो तो extension पर click करके edit करके अपनी video, फोटो का file format लिख दे।

ये पढे: AI से Voice Change कैसे करे: AI Voice Changer Tool

निष्कर्ष

यहा हमने बताया की Deepfake Video कैसे बनाए इसकी पूरी जानकारी दी है यदि article अच्छा लगा होतो इसे ज्यादा से ज्यादा share करे। ओर इससे जुड़ा कोई भी सवाल होतो नीचे कमेंट मे जरूर बताए।

आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगले interesting article मे तब तक, stay curious , stay techy

Leave a Comment

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK