Photo से Watermark कैसे हटाये: AI से Watermark हटाये 5 मिनट मे

आज के डिजिटल युग में, फोटोग्राफी और ग्राफिक डिजाइनिंग की दुनिया में एक चीज जो सबके मन में चुपचाप बैठी है, वह है ‘watermark’. आपने भी कई बार फोटो डाउनलोड करते समय या Share करते समय इसे देखा होगा, ना? लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप इस watermark को बिना किसी समस्या के कैसे हटा सकते हैं? और वो भी AI के माध्यम से? जी हां आज हम आपको बताने वाले है AI का use करके Photo से Watermark कैसे हटाये।

आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए, शुरू करते है और जानिए कैसे AI आपकी इस Problem को solve कर सकता है। आइए, शुरुआत करते हैं!

AI क्या है?

AI, यानी ‘Artificial Intelligence’ का मतलब है कि हम मशीनों को तरीका सिखा देते हैं जिससे वह खुद ही समझ सकें और Decision ले सकें। जैसे हम लोग अनुभव से सीखते हैं, वैसे ही AI मशीनों को भी चीजें सीखाई जाती हैं। इससे वह मशीन बिना हमारे बताए, कुछ काम खुद ही कर पाती है।

अब, जब आपका मोबाइल आपसे बिना पूछे ही आपके लिए सबसे अच्छा गाना चला दे, तो समझ लो कि वह AI का काम है। AI का उपयोग हर जगह हो रहा है, चाहे वह गाड़ी चलाना हो या फोटो में सुधार करना। अब, अगर AI क्या है ओर AI कैसे काम करता है, इसे detailed मे जानना हो तो यहा से जान सकते है।

अब समझे? चलो, आगे बताते हैं कि AI का उपयोग करके Image से Watermark कैसे हटाये। उसके पहले छोटा सा Watermark का Intro बता देता हु की आखिर What is Watermark?

Watermark क्या है?

Watermark क्या होता है? सोचो, तुमने एक बहुत अच्छी Photo खींची और चाहते हो कि कोई और उसे चुरा कर अपना नाम ना लगा ले। तो तुम उस image पर अपना नाम या कोई चिन्ह लगा दोगे, जिससे लोग जान सकें कि वह तस्वीर तुम्हारी है। वही चिन्ह या नाम को हम ‘Watermark’ कहते हैं।

Watermark एक प्रकार की पहचान होती है, जिसे फोटोग्राफर्स, ग्राफिक डिज़ाइनर्स और art lovers अपने काम पर लगाते हैं ताकि उनके काम की सही पहचान हो सके और उसे अवैध रूप से नकल करने से बचाया जा सके। यह एक तरह से security भी है जो सुनिश्चित करता है कि कोई भी आपके काम का गलत उपयोग कर ले।

Watermark हटाने के फायदे

बिल्कुल, जब हम फोटो या वीडियो पर से Watermark हटाते हैं, तो हमें कई फायदे होते हैं। चलो, जानते हैं उन फायदों के बारे में:

  • साफ दिखना: Watermark हटाने से वह फोटो या वीडियो साफ और Propper दिखाई देता है। आपके पास वह पूरी Picture होती है जिस पर कोई भी Extra चीज़ नहीं है।
  • Personal Use: अगर आप वह Photo अपने प्रोजेक्ट या Presentation में use कर रहे हो, तो बिना Watermark की Picture ज्यादा Professional दिखती है।
  • Collection: अगर आपका कोई Special Collection कर रहे है जिसमें आप खास photos जमा कर रहे हैं, तो बिना Watermark वाली तस्वीरें उस collection में बेहतर दिखती हैं।

तो ये थे कुछ फायदे जब हम Watermark को एक Photo या Video से हटाते हैं। लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हम किसी के अधिकार का उल्लंघन ना करें। इसलिए हमेशा यह ध्यान रखे कि आपके पास उस Photo का उपयोग करने का Permission हो।

AI का Use करके Photo से Watermark कैसे हटाये

यहा मेने दो tool बताए जिसमे आप watermark हाती हुई image को unlimited बार download कर सकते हो ओर दूसरे मे limit time बार ही download कर सकते हो लेकिन दोनों काफी अच्छे है ओर popular है।

1 – Watermark Remover से Picture से watermark कैसे हटाये

  • सबसे पहले, Cleanup Picture की वैबसाइट पर जाना होगा।
  • जब आप वेबसाइट पर पहुंचेंगे, तो आपको “Upload Image/Tap here to load Picture” का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें और जिस Photo से आप Watermark हटाना चाहते हैं, वह select करे।
  • फोटो अपलोड होने के बाद, वेबसाइट आपसे वह जगह चुनने के लिए कहेगी जहां Watermark है। आपको बस उस जगह को brush के जरिये चुनना है।
  • जैसे ही आप वह जगह चुनते हैं, वेबसाइट AI का इस्तेमाल करके Watermark को हटा देगी।
  • अब, आप Photo को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने उपयोग के लिए use सकते हैं।

2 – AI Watermark Remover से Photo से Watermark कैसे हटाये

  • सबसे पहले Watermark Remover इस वेबसाइट पर जाकर, आपको “Upload Image” ऑप्शन पर क्लिक करके Image अपलोड करनी होगी।
  • फिर, Photo Upload होते ही कुछ समय रुकना है।
  • थोड़े ही समय मे Automatic AI Watermark remove करके photo दिखा देगा।
  • आप चाहे तो Photo को वहा से Download कर सकते है।

आपको बस इन स्टेप्स को follow करना है और आप आसानी से किसी भी Photo से Watermark हटा सकते हैं। लेकिन, फिर भी यह याद रखें कि आप किसी के काम का उल्लंघन ना करें और आपके पास Photo का use करने का सही Permission हो।

निष्कर्ष

जब आपको तस्वीरों से Watermark हटाने की जरूरत होती है, तो AI आपका अच्छा साथी साबित हो सकता है। हमने आपको दो ऐसे tools बताए हैं जो कि आपको इस कार्य में मदद कर सकते हैं। यहा हमने बताया की AI का use करके Photo से Watermark कैसे हटाये। लेकिन हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आप किसी के काम का उल्लंघन ना करें और तस्वीर का उचित तरीके से इस्तेमाल करें।

दोस्तों, आपको यह लेख कैसा लगा? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ share करें। और अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो, तो कृपया नीचे comment बॉक्स में लिखें। हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा। तब तक के लिए stay curious, stay techy

Leave a Comment

Exit Poll 2024: Election Shocking Update 🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड!