ChatGPT से लाखों कमाए: ये 4 तरीके जान लो । Earn Money

इस digital युग मैं सभी लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं,और ऐसे मैं अगर कोई AI (artificial intelligence) या tool हेल्प कर दे तो सोने पे सुहागा जैसा बात हैं। बहुत सारे लोग अभी search कर रहे हैं की chat gpt se paise kaise kamaye और कई सारे videos भी Youtube पर आ चुकी हैं.

चेटजीपीटी से related की कैसे कमाई(How to make money from chatgpt) की जाय लेकिन उसमें से बहुत सारे videos  मैं जो बताया गया हैं वो काम नही करता हैं क्योंकि मैंने खुद apply करके देखा हैं इस आर्टिकल को लिखने से पहले। तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद

आपको chat gpt  से पैसे कमाने का कोई और तरीका ढूंडने की बिलकुल जरुरत नही पड़ेगी बस शर्त ये हैं की  आपको इस आर्टिकल मैं जो भी बताया जायेगा वोई सही से implement करना पड़ेगा। Chat GPT क्या है ये बताने की जरूरत नहीं क्योंकि लोग इसके बारे मे जानते ही है।

Chat GPT se Paise Kaise Kamaye

ऐसे तो बहुत सारे तरीके but इस article पर आपको best,सही और आसान तरीका बाताया जायेगा तो आर्टिकल पर बने रहे |

1.Chat GPT से content बनाकर

ऐसे तो ai से कोई content creator कॉपी पेस्ट करते हैं तो उसमें जो नही content बनाया जाता हैं वो बिलकुल ही unprofessional होता हैं , ऐसे मैं अगर आप ai से content लेते हैं और अपना creativity इस्तेमाल करके किसी भी टाइप की content बनाते हैं

तो उसमें आपको success मिलने का chance बहुत जादा | अब आपके मन मैं आएगा की आप किस तरीके का content बनाये। तो आप कोई सा भी niche या category ले लीजिये बस आप थोरा रिसर्च कीजिये कोनसे निचे सबसे जादा डिमांड हैं उस पर आप  video या ऑडियो format मैं even आप text format मैं भी बना सकते हो बस याद रहे की आप उसपर अपना creativity का इस्तेमाल जरुर करे |

आज के टाइम पर content की demand बहुत ही जादा हैं  youtube पर ऐसे मैं अगर आप video content create कर डालते हैं। youtube पर chat gpt से script लिखकर तो आपको पैसे कमाना से  कोई नही रोक नही सकता हैं। मैंने भी ये तरीका खुद अपनाया हैं  तो मेरा recommendation  है की आप आज से तरीका आजमाना शुरू कर दो।

नोट:- Chat gpt से कुछ भी लिखो उसमें अपना creativity जर्रूर डालो।

2. Freelancing कर के Chat GPT से पैसे कमाओ

जिस जिस को नही पता freelancing क्या हैं तो मैं आपको बता दू simple जैसे आपमे कोई भी digital skill हैं जैसे की content writing, graphic design , website design और भी जो कुछ skill आता हैं आपको उसका इस्तेमाल करके कोई भी contract के बेसिस पर freelancing website से project का काम करते हैं तो आप घर पर बेठ कर काम करके money earn कर सकते है।

तो अब बात आता हैं की chat gpt से freelancing कैसे करे, तो आपको freelancing करने सबसे पहले सबसे कोई skill आना चाहिए थोरा बहुत ताकि आप अपने हिसाब से थोरा बहुत कर पाओ अपने हिसाब से एडिट कर पाओ , मेरा recommendation ये हैं।

आपका काम का आईडिया ले और customer का जो भी requirement उसको फिल जरुर करे। chat gpt आपको केसे हेल्प करेगा freelancing करके पैसे कमाने (paise kamane) मैं इसका simple सा जवाब है। आपके client का जो भी requirement है उसके हिसाब से सवाल पूछो Chat GPT से ओर client को ChatGPT के जरिये सही सही जवाब दो। उससे Project लेने के लिए उसे अपनी skill से impress करो ओर प्रोजेक्ट लेलों। फिर ChatGPT 4 की हेल्प से काम पूरा करना हैं।

अब बात आता हैं कि client (customer) कैसे मिलेगा freelancing करने के लिए आप सबसे पहले कोई influencer को e mail कर सकते हो और आपका जो skill उसका एक sample भेज दो और free मैं काम करना शुरू कर दो  और आपका काम अछालगे आपको जरुर hire कर लेंगे |

Note: स्किल सिखने पर जादा फोकस करो।

3. ChatGPT से website बनाकर पैसे कमाओ

Chat gpt एक ऐसा ai हैं  जिसे आप अपनी एक website बना सकते है। जेसे tool साईट और जो भी साईट बनाना चाहो। टूल site की बहुत ही डिमांड हैं तो आपको थोरा बहुत भी कोडिंग का knowledge है तो अच्छा हैं और नही भी हो तो भी ChatGPT से बन जायेगा टूल।

और उसको published करो google पर उसके बाद जैसे ही ट्रैफिक आयेगा आपके साईट पर आप google adsense का approval ले लो  और आपको earning होना  सुरु हो जायेगा । ये long-term method हैं  तो आप इसे लाखो रूपया महिने की कमाई कर सकते हो। मैं खुद भी इसे earning कर रहा हु। तो आप भी इसे अच्छी earning कर सकते हो.

Note: पहले सीखो वेबसाइट कैसे manage करते हो |

4. Chat gpt से E-Book बनाओ और E-Book बेच के पैसा कमाओ

आज के इस digital युग मैं E-Book का demand दिन बा दिन बढ़ते ही जा रही हैं ऐसे मैं अगर आप इस demanding इंडस्ट्री पर घुसते हो तो आपको पैसा कमाने से कोई नही रोक सकता। मुझे यकीन है की ये काम अगर आप करते हो तो आपको success मिलने का chance बहुत बढ़ जाता हैं।

E-Book selling business पर। मैंने भी खुद इसको इस्तेमाल करके पैसा कमाया हैं। तो इसको try जरुर करे, आप chat-gpt इस्तेमाल करके ई बूक लिखो और उस ई-बुक का एक अच्छा cover पेज बनाओ और ई बूक selling साईट पर सेल करना शुरू कर दो। ई-बूक की price आप अपने हिसाब से रख सकते हो |

E-Book सेल करने के वेबसाइट

  1.  Gumroad
  2.  Razorpay
  3.  Instamojo
  4.  Amazon Kindle
  5.  Payhip
  6.  Cashfree
  7.  CCAvenue
  8.  E-junkie
  9.  Sellfy
  10. SendOwl

Note: E-Book  सेल करने से पहले high demand niche जरूर search करले।

Extra Bonus

हमने सारे तरीके तो बता दिये लेकिन एक ओर तरीका है जिससे आप लाखों कमा सकते है। मे AI Youtube Videos की बात कर रहा हु। आप ChatGPT की मदद से AI Videos Create कर सकते है। ओर youtube पर डालकर monetize करके पेसे कमा सकते है। यदि आपको नहीं पता हो की ChatGPT से AI Video kaise banaye तो यहा से देख सकते है।

निष्कर्ष

इन्ही सब तरीके का इस्तेमाल अगर आप करते हो तो आपको earn करने से कोई नही रोक सकता , लेकिन शर्त ये हैं की आप सही से काम करो। मैं खुद भी इसका इस्तेमाल करके कमाया हु।  बहुत सारे videos देखकर और आर्टिकल पढ़ने के बाद बहुत सारा तरीका इस्तेमाल किया हैं लेकिन ऊपर बताये हुए तरीका सबसे best काम करते हैं(best ways to earn money from ChatGPT)।

क्या chat gpt से पैसे कमाया जा सकता हैं ?

जी हां बिलकुल आप chat gpt से कमाई कर सकते हो |

Chat gpt से content बना सकते हैं ?

Chat gpt से content बना सकते हैं ?

क्या chat gpt से youtube script बनाया जा सकता हैं ?

जी हां बिलकुल , सिर्फ आपको कमांड देना हैं अछे से chat gpt पर और आपको वो लिखकर दे देगा youtube script.

क्या chat gpt हिंदी मैं लिख सकता हैं ?

अभी chat gpt बहुत सारे language साथ launch हो चूका है और हिंदी मैं भी लिख सकता हैं |

Chat Gpt-4 कैसे इस्तेमाल करे ?

Gpt-4 इस्तेमाल करने के लिए google पर search करना हैं gpt 4 और उसके बाद सबसे ऊपर जो पोस्ट आयेगा उसके ऊपर जाकर gpt-4 का एक्सेस लेना होगा खरीदकर|

क्या Chat gpt आर्टिकल लिखा जा सकता हैं वेबसाइट के लिए ?

हां लिखा जा सकता हैं लेकिन उसको अपने हिसाब थोरा बहुत modify जरुर करना होगा, उसके बाद अपनी साईट पर डाल सकते हो, लेकिन मैं बोलूँगा की आप सिर्फ आईडिया लो बस |

Exit Poll 2024: Election Shocking Update 🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड!