Airtel ने Xstream fiber broadband के लिए अभी हाल ही मे May महीने मे standby plans को launch किया है। इसमे 2 Recharge निकाले गए है। ये Plans उन लोगो के लिए निकाले गए है जो की Airtel के महंगे plans को afford नहीं कर सकते है या फिर जिन्हे सिर्फ unlimited data ओर calling से मतलब है।
Airtel Broadband 199 Plan
एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर का 199 रुपये का प्लान सबसे base plan है। इससे कम रुपये का plan एयरटेल ब्रॉडबैंड के लिए available नहीं है। इस Plan मे आपको Unlimited Calling ओर Unlimited Data मिलेगा। इस प्लान के चलते आपको 10 Mbps की स्पीड मिलेगी। इस Plan को लेने के लिए आपको कम से कम 5 months का एक साथ recharge करवाना जरूरी है।
यदि आप नए user हो तो Airtel Xstream fiber के booking करवाने पर आपको फ्री router मिलेगा। installation के समय one time 500 रुपये का charge लगेगा। हर रीचार्ज करवाते समय आपको 18% GST देना होगा। तो ये कुल आपको 1174 रुपये का प्लान पड़ेगा इसमे आपको 5 महीने तक की validity दी जाएगी। इसी मे ही एक ओर standby Plan लॉंच किया गया है। जो की नीचे दिया गया है।
Airtel Xstream Fiber 399 Plan
एयरटेल ने 199 रुपये के प्लान के साथ 399 रुपये का प्लान भी जारी किया है ये प्लान उन लोगो के लिए है जिन्हे Internet ओर calling के साथ अन्य entertainment की services लेने मे इच्छा रखते है। इस प्लान मे आपको 10 Mbps की स्पीड दी जाएगी जिसमे आपकी इच्छा के अनुसार कुछ भी Stream, surfing ओर downloading आदि कर सकते है।
इस प्लान को लेने के लिए आपको एक साथ 5 month का रीचार्ज करना अनिवार्य है। यदि आप नए users हो तो installation के समय वन टाइम 500 रुपये की फीस लगेगी। ओर हर रीचार्ज के साथ 18 % जीएसटी का भुगतान करना होगा। तो लगभग आपके ये प्लान 3000 रुपये का शुरू आती समय मे पड़ेगा। जिसकी 5 months की validity रहेगी।
नए users को Free Router, free Xstream Box के साथ 350+ फ्री Channels दिये जाएंगे। जो की काफी अच्छी deal है। ये दोनों Plans काफी Cheap Price मे launch किए गए है। ये Plans normal Prepaid Plans के comparison से भी काफी सस्ते है।
Read More – सिर्फ 1100 रुपये का Premium Jio VR Box
Airtel Xstream Fiber के लिए ओर भी काफी सारे Plans उपलब्ध है जिनमे आपको 40 Mbps स्पीड से लगाकर 300 Mbps तक के Plans मिल जाएंगे ओर Commercial Based Plans भी दिये गए है।