Blockchain Technology: क्या है? | केसे काम करता है?

हैलो दोस्तो, इस article मे हमने बताया हुआ है की आखिर blockchain तकनीक क्या है ओर ये केसे काम करती है। शुरू से अंत तक बने रहिए हमारे ओर जानिए आखिर Blockchain ओर cryptocurrency मे क्या relation है।

Introduction of Blockchain Technology

हाल ही मे ब्लॉकचैन काफी सुर्ख़ियो मे रही है। ये technology field मे क्रांति लेकर आ गई है। ये एक Distributed Digital Ledger है। जो की हो रहे Transactions का Transparent ओर सूरक्षित तरीके से Record करता है ओर data रखता है।

शुरुआती समय मे Blockchain का use, Cryptocurrencies (जेसे: bitcoins, ethereum etc.) के Transactions के लिए किया जाता था । लेकिन अब इसका उपयोग अनेक Business मे लिया जाने लगा है।

What is Blockchain Technology?

ब्लॉकचैन टेक्नोलोजी क्या है? आइये जानते है। Blockchain technology एक Decentralized digital ledger है। जो की लेनदेन को Transparent ओर Secure manner मे record रखता है। वे transactions जो एक दूसरे से chain मे linked होते है उन्हे एक साथ blocks मे record किया जाता है।

प्रत्येक block मे उसके previous block का cryptographic hash मोजूद होता है। इनमे data को बदला या हटाया नहीं जा सकता है। ऐसी तकनीक होने के कारण ये अपने डाटा को fraud ओर hacking से बचाए रखता है।

Ethereum, IBM Blockchain, Hyperledger Fabric ये सब Blockchain के examples है आप चाहे तो blockchain का उपयोग इनके जरिये कर सकते है।

How Does Blockchain Technology Work?

क्या आप जानते हो की blockchain केसे काम करता है…? नहीं ok हमने यहा Working Process बताया हुआ है।Blockchain Technology, Peer to Peer (P2P) method का use करती है। जब कोई नया transaction होता है तब उस network के सारे nodes पर Broadcast किया जाता है।

प्रत्येक network का प्रत्येक node transaction को verify करता है validate करता है। उसके बाद blockchain मे जोड़ा जाता है। अर्थात जब transaction पूर्ण रूप से validate हो जाता है तब उसे block मे जोड़ दिया जाता है ओर उस ब्लॉक को Chain मे जोड़ दिया जाता है।

नोट:- Blockchain के transactions को decentralized wallets (Metamask, Trust wallet etc.), exchange( such as Binance smart chain etc.), companies websites के जरिये किए जा सकते है।

Types of Blockchains

Blockchain कितने प्रकार की होती है उसे कितने भागो मे बाटा गया है? इसकी सारी जानकारी यहा बताई हुई है। Blockchain के 4 प्रकार है पहला Public ओर दूसरा Private ओर बाकी के दो इतने विशेष नहीं होते है जिनका नाम hybrid ओर consortium blockchain है।

  • Public Blockchain – Public Blockchain सभी के लिए open होती है। कोई भी इससे network मे जुड़ सकता है।
  • Private Blockchain – दूसरी तरफ निजी blockchain restricted होती है। ये सिर्फ specific groups के लिए होती है तथा इस पर Control उन्ही लोगो का होता है। सिर्फ वही decide करते है की कोन participates कर सकता है तथा कोन नहीं।

नोट:- हमने यहा सिर्फ 2 types के बारे मे बताया हुआ है क्योकि बाकी के दो भाग इतने महत्वपूर्ण नहीं है।

Applications of Blockchain Technology

Blockchain Technology के Cryptocurrencies के अलावा कई ओर Applications मोजूद है जिन मेसे कुछ के examples नीचे बताए हुए है।

  • Supply Chain Management: अधिक transparency ओर accountability प्रदान करते हुए supply chain मे Goods के movement को track करने के लिए blockchain का उपयोग किया जा सकता है।
  • Digital Identity Verification: Blockchain का उपयोग decentralized identity verification system बनाने के लिए किया जा सकता है जो की काफी secure ओर tamper proof है।
  • Voting Systems: Blockchain का use secure ओर पारदर्शी voting system बनाने के लिए किया जा सकता है ताकि fraud को कम किया जा सके तथा accurate vote counting हो सके।
  • healthcare: स्वास्थ्य के field मे patient के डाटा को secure तथा private रखने मे blockchain का उपयोग ले सकते है।
  • Real Estate: इस field के buying ओर selling के समय बीच के brokers को खत्म करके blockchain का उपयोग लिए जा सकता है। जिससे person to person dealing संभव हो सके।

Benefits of Blockchain Technology

ब्लॉकचैन तकनीक के उपयोग से क्या फायदे मिल सकते है? ओर blockchain के क्या advantages हो सकते है। Blockchain तकनीक के काफी सारे benefits offer करती है। नीचे कुछ फायदे बताए गए है जो की निम्न है:-

  • Blockchain के जरिये होने वाले transactions मे काफी transparency ओर accountability होती है।
  • blockchain network बहुत (highly) ही secure होता है। जिसके चलते ये fraud ओर hacking से बचा हुआ रहता है।
  • blockchain मे Decentralized system होने के कारण इसमे intermediaries (बीच के लोग) की जरूरत नहीं पड़ती है ओर failure का chances कम होता है।
  • Blockchain से जुड़े हुए data मे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है इसलिए ये काफी tamper proof record माना जाता है।

Challenges and Limitations of Blockchain Technology

जिस तरह Blockchain के advantages होते है उसी तरह इसके कुछ challenges ओर Limitations भी है। हमने नीचे इसके कुछ महत्वपूर्ण disadvantages बताए हुए है। जो की निम्न है:-

  • Scalability: जेसे जेसे blockchain की growth हो रही है ओर जेसे जेसे इसका network बढ़ता जा रहा है वेसे वेसे ये काफी slow ओर कम efficient होता जा रहा है।
  • Regulation: blockchain के Regulations (Rules) ओर Standardization नहीं होने कारण अनेक व्यापार(industries) मे इसे लागू नहीं किया जा रहा है।
  • Energy Consumption: जब blockchain के जरिये transactions किए जाते है तो उन transactions को पूर्ण करने के लिए कुछ ऊर्जा की जरूरत पढ़ती है तो इसमे एक तरह से माना जा सकता है की ऊर्जा की खपत होती है।
  • Security: वेसे तो Blockchain तकनीक highly secure है लेकिन फिर भी इसमे 51% attacks का risk है। जिससे एक single entity के जरिये 50% से अधिक network (computing power) पर control किया जा सकता है।

Conclusion

Blockchain technology एक game-changer तकनीक है। इसमे कई business ओर industries को बदलने की क्षमता है। ये Transparency, security, efficiency जेसे कई benefits प्रदान करता है। हालांकि इसमे कुछ कमिया भी है जिनमे शायद वक्त के साथ सुधार आ जाए ओर ये technology ओर भी विकसित हो जाए या फिर इससे अच्छी technology का इस दुनिया मे आ जाए।

दुनिया मे कुछ भी नया आ जाए लेकिन अपन सब यही है। हम ओर आप एसी ही नई technology के बारे मे जानते रहेंगे। हम अगली पोस्ट नई tech information के साथ यही मोजूद होंगे ओर नई नई जानकारी (जेसे AI Chat bots etc.) आप तक इस blog के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे।

What are the 4 types of blockchain?

Blockchain तकनीक को 4 भागो मे विभाजित किया गया है। 1. Public Blockchain, 2. Private Blockchain, 3. Hybrid Blockchain, 4. Consortium Blockchain
इन सभी की detail जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट मे दी गई है। आप यहा से जानकारी हासिल कर सकते है।

ब्लॉकचैन क्या है और यह कैसे काम करता है?

blockchain क्या है ओर ये केसे काम करता है इसकी detailed information इस blog पोस्ट के अंदर हमने बतायी हुई है।

🚨 बड़ी खबर: चार राज्यों के चुनावी धमाके! 🌪️🗳️ 🔥 विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कौन करेगा राजनीति ताज पर कब्जा? 🏆 जानें इनसाइड स्टोरी! 👀 🎥बॉलीवुड Battle: Dunki Vs Salaar🥊: जानिए कोन धमाल मचाएगा💥, कोन होगा बादशाह👑 🔥New Sim Card Rules जारी:🚀 ये जान ले वरना नहीं खरीद पाएंगे सिम कार्ड! Arijit Singh का जलवा: Spotify Wrapped 2023 मे छाए BTS ओर BLACKPINK